Vastu is an age old practise of following certain rules to develop and maintain buildings that promises to harness the natural positive energies surrounding us. Watch here astrologer Ajay Dwivedi ji explaning what to keep in mind while building house. Watch the interesting video here.
भूखण्ड का चयन करते समय जिस तरह भू-स्वामी को वास्तु शास्त्र में वर्णित शुभ और अशुभ का ध्यान रखना ज़रूरी होता है, उससे भी कहीं ज़्यादा ज़रूरी होता है भवन निर्माण के समय दशा और दिशाओं का ध्यान रखना | आज आचार्य अजय द्विवेदी बताएँगे की वास्तु शास्त्र के अनुसार किस महीने में गृह निर्माण शुभ होता है और किस महीने में अशुभ, ताकि अगर आप भी गृह निर्माण कर रहे हैं तो आपका घर आपके लिए लाये केवल शुभदायक फल....